भागलपुर, नवम्बर 1 -- सिकटी । एक संवाददाता सिकटी प्रखंड क्षेत्र के बरदाहा थाना अंतर्गत डेढ़ुआ पंचायत स्थित सोहागमाड़ो वार्ड संख्या-5 में शनिवार की दोपहर तालाब में डूबने से 40 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। मृतक दिनेश मंडल सोहागमाड़ो निवासी शिवानंद मंडल का बेटा था। घटना उस वक्त हुई जब दिनेश तालाब के पास मछली मार रहे मल्लाह को देखने गया था। बताया गया कि इस दौरान उनका पैर फिसल गया और वह गहरा पानी में चला गया। जब तक उसे बाहर निकाला जाता तब तक दम घूंटने से उनकी मौत हो गयी। घटना के बाद मृतक के घरों में कोहराम मचा हुआ था। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। अचानक हुई इस घटना से गांव में मातम पसरा था। इधर सूचना मिलते ही बरदाहा थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की पूरी जानकारी ली। इसके बाद घटनास्थल का निरीक्षण किया। फिर युवक के शव को कब्जे में लेकर...