भागलपुर, अक्टूबर 15 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज शहर के छुआपट्टी स्थित एक बिजली पोल में लगे तार ठीक करने के दौरान बिजली मिस्त्री के गिरने से वे गंभीर रूप से घायल हो गये। इसे आसपास के लोगों ने आनन फानन में इलाज़ के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां स्थित गंभीर देख उसे नेपाल रेफर कर दिया गया है। गंभीर रूप से घायल बिजली मिस्त्री शाह आजबुल उर्फ कैला (45 वर्ष) है। जो शहर के हाई स्कूल रोड वार्ड संख्या 20 स्थित दुर्गा मंदिर के समीप का निवासी है। पीड़ित मिस्त्री नगर परिषद में दैनिक मजदूरी पर कार्यरत है। सूचना पर नप के ईओ रंधीर कुमार,प्रधान सहायक कुंदन सिंह,स्वच्छता प्रभारी वंदना भारती,सिटी मैनेजर शशि आनंद सहित अन्य कर्मी अस्पताल पहुंचकर पीड़ित कर्मी का हालचाल जाना। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की सुबह करीब 11 बजे छुआपट्टी स्थ...