अररिया, मई 20 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता मंगलवार की सुबह फारबिसगंज थाना क्षेत्र के भागकोहलिया गांव में तेज बारिश के दौरान ठनका की चपेट में आने से एक 12 वर्षीया किशोरी की मौत हो गयी। घटना उस वक्त हुई जब किशोरी टिन के घर में बकरी बांध रही थी। मृतका साक्षी कुमारी भागकोहलिया निवासी अरुण मंडल की बेटी थी। घटना के बाद मृतका के घरों में कोहराम मचा है। मां निर्मला देवी सदमे में है। इससे पहले ठनका की चपेट में आने के बाद गंभीर रूप से झुलसी साक्षी को फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां ऑन ड्यूटी डॉ. मुन्ना कुमार ने मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...