भागलपुर, मई 18 -- भरगामा, एक संवाददाता। भरगामा थाना क्षेत्र के मानुलहपट्टी पंचायत अंतर्गत रहड़िया वार्ड संख्या 12 में रविवार शाम वज्रपात की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई। मृतक अखिलेश यादव उर्फ कलानंद यादव रहड़िया गांव का रहने वाला था। घटना कि सूचना पर लोगों कि भीड़ मृतक के घर उमड़ पड़ी। घटना के बाबत बताया गया कि रविवार की शाम तेज आंधी और बारिश के बीच जब पूरा परिवार घर के भीतर चला गया, उसी दौरान अखिलेश यादव अपने घर के दरवाजे पर जमा पानी को निकालने के लिए नाला बना रहे थे। नाला तैयार कर जब वे दरवाजे के पास बने मचान के समीप पहुंचे, तभी अचानक तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। पड़ोसी मृत्युंजय यादव,धीरेंद्र यादव ,पप्पू यादव ने बताया कि मृतक को दो पुत्र ...