भागलपुर, जनवरी 30 -- पलासी (ए.सं)। गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे पलासी-जोकीहाट मार्ग पर मोहनियां मदरसा चौक के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से 45 वर्षीय बाइक चालक की मौत हो गयी। मृतक किरण लाल मंडल भीखा पंचायत के मझुआ गांव का रहने वाला था। इससे पहले गंभीर रूप से घायल किरण मंडल को ग्रामीणों ने आनन-फानन में उपचार के लिए सीएचसी पलासी लाया । लेकिन मौके पर मौजूद चिकित्सक बी उपाध्याय ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक किरण लाल मंडल राजमिस्त्री का काम करता था। बताया गया कि गुरूवार की सुबह वह काम में डाला गांव जा रहा था कि इसी दौरान यह हादसा हुआ। वहीं घटना की सूचना पर पलासी थाना पुलिस सीएचसी पहुंचकर मामले की जानकारी ली। इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। इधर घटना के बाद मृ...