भागलपुर, दिसम्बर 19 -- बथनाहा,एक संवादाता । गुरुवार देर शाम बथनाहा- बीरपुर मोड़ के पास पहले से खड़ी ट्रक में ठोकर लगने से एक 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक ज्योतिष यादव सोनापुर पंचायत के पत्थरदेवा निवासी बीरेंद्र यादव का इकलौता पुत्र था। यह हादसा तब घटी जब युवक ज्योतिष यादव जोगबनी से बाइक पर सवार होकर आ रहा था। बताया गया कि इसी दौरान बथनाहा- बीरपुर मोड़ के समीप बेतरतीब तरीके से खड़ी ट्रक में वह अनियंत्रित होकर टकरा गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। काफी देर बाद हो हल्ला होने पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई, वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस एवं उसके परिजनों को दी। सूचना पर बथनाहा थानाध्यक्ष राजवीर कुमार साहू ने पुलिस बल को भेज हादसे में घायल युवक को इलाज के लिए फारबिसगंज अस्पताल भेजा। लेकिन यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर ...