भागलपुर, अक्टूबर 5 -- अररिया,निज संवाददाता अररिया-फारबिसगंज फोरलेन पर गोढ़ी चौक कटिंग के समीप रविवार को एक तेज रफ्तार ट्रक के धक्के से स्कूटी सवार बुजुर्ग की मौत हो गयी। मृतक 59 वर्षीय कुमोद कुमार झा कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र के बखरी गांव का रहनेवाला था। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी। ट्रक के धक्के से गंभीर रूप घायल स्कूटी सवार कुमोद कुमार झा को सदर अस्पताल अररिया पहुंचाया गया।जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही यातायात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में ही पोस्टमार्टम करवाया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।इधर यातायात पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुट गय...