भागलपुर, मई 29 -- रानीगंज। रानीगंज-सरसी मार्ग पर पिपरपाती टोला पेट्रोल पम्प के समीप मंगलवार की देर शाम जुगाड़ गाड़ी व ट्रक ( डम्फर) की चपेट में आने से घायल हुए 48 वर्षीय टेंट मालिक की मौत बुधवार की देर रात पूर्णिया में इलाज के दौरान हो गयी। मृतक टेंट मालिक रामजपो मेहता मझुवा पूरब पंचायत के वार्ड संख्या चार निवासी था। घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने बताया कि मंगलवार को रामजपो मेहता अपनी जुगाड़ गाड़ी से पिपरपाती से टेंट का काम करके वापस घर लौट रहा था। इसी बीच एक तेज रफ्तार ट्रक ने जुगाड़ गाड़ी में जोरदार ठोकर मार दिया। ठोकर लगने से जुगाड़ गाड़ी पर सवार रामजपो मेहता गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा घायल रामजपो मेहता को इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज लेकर गया। जहां पर बुधवार की देर रात इलाज के दौरान रामजपो मेहता की मौत हो गय...