भागलपुर, नवम्बर 28 -- पलासी (ए.सं)। पलासी थाना पुलिस ने गुरुवार शाम गुप्त सूचना के आधार पर खेखवा चौक के समीप तस्कर द्वारा फेंके गये बोरी से 35 बोतल रेशम लीची नेपाली शराब बरामद किया। जबकि इस दौरान तस्कर पुलिस टीम द्वारा पीछा करने के बावजूद भी भाग निकलने में सफल रहा। इस मामले में सहायक अवर निरीक्षक महबूब आलम के बयान पर पलासी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इसमें खेखवा चौक ठाकुर टोला निवासी सुरेन्द्र साह को आरोपित किया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि खेखवा चौक ठाकुर टोला का रहने वाला धंधेबाज खेखवा चौक पर शराब की खरीद-बिक्री कर रहा है। इसके विरुद्ध बीते 17 नवम्बर को भी शराब बरामदगी मामले में पलासी थाना कांड संख्या 450 /25 दर्ज किया गया था। सूचना पाकर खेखवा चौक पहुंची, पुलिस ...