भागलपुर, जुलाई 11 -- पलासी (ए.सं)। गुरूवार शाम पलासी थाना क्षेत्र के चौरी बरदबट्टा - कलियागंज पथ पर चौरी मोड़ के समीप बिना नंबर से बाइक सवार दो अज्ञात उचक्कों ने कलियागंज बंधन बैंक कर्मी से झपट्टा मारकर बैग सहित वसूली के 19 हजार 430 रूपये छीन लिये। इस मामले में पीड़ित बंधन बैंक कर्मी लालू कुमार ठाकुर ने पलासी थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। फुलकाहा थाना क्षेत्र के भोड़र निवासी पीड़ित कर्मी ने बताया कि वे बंधन बैंक शाखा कलियागंज में आरओ के पद पर हैं। गुरुवार देर शाम दो अज्ञात उचक्कों ने झपट्टा मारकर बैग छीनकर दिघली की तरफ भाग गया। बैग वसूली की गयी 19 हजार से अधिक की राशि सहित अन्य कागजात था। इधर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...