भागलपुर, अगस्त 3 -- फारबिसगंज,एक संवाददाता। भाई-बहन का अटूट आस्था व विश्वास का पर्व रक्षा बंधन में अभी छह दिन शेष है, बावजूद बहनों में इस पर्व को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। स्थानीय तेरापंथ भवन में संचालित ज्ञानशाला में रविवार को रक्षा बंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर ज्ञान शाला की बहनों ने अपने अपने भाईयों की कलाई में रक्षा सूत्र बांध कर भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना ...गीत प्रस्तुत कर सुख सम्रद्धि की कमाना की। खास बात की ज्ञानशाला स्कूल को स्थानीय श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के द्वारा संचालित की जाती है। इस ज्ञानशाला में प्रत्येक रविवार को 2 घंटे की क्क्षा लगाई जाती है, जिसमें जैन आध्यात्मिक ज्ञान के साथ व्यवहारिक ज्ञान की भी शिक्षा दी जाती है। ज्ञानशाला तेरापंथ धर्मसंघ के नवमें आचार्य, आचार्य श्री तुलसी की दे...