भागलपुर, जुलाई 30 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा सीमावर्ती जोगबनी रेलवे स्टेशन से तमिलनाडु के इरोड स्टेशन के लिए प्रतिदिन एक सुपरफास्ट ट्रेन के परिचालन की घोषणा से सीमांचल सहित मिथिलांचल व नेपाल के कोसी अंचल एवं पूर्वी नेपाल के रेल यात्रियों में काफी खुशी देखी जा रही है। सीमावर्ती क्षेत्र के यात्रियों के लिए दक्षिण भारत के लिए ट्रेन परिचालन की वर्षो पुरानी मांग निकट भविष्य में पूरी होने की संभावना है। परंतु इस महत्वपूर्ण ट्रेन के परिचालन के मार्ग को लेकर तथा अन्य कई बिंदुओं पर यात्रियों के मन में संशय है। जैसे कि यह ट्रेन चेन्नई जाएगी अथवा नहीं ? रेल मामलों की जानकारी रखने वाले बछराज राखेचा, विनोद सरावगी आदि का मानना है की रेलवे इस ट्रेन को खगड़िया से दानापुर, प्रयागराज,जबलपुर, इटारसी,नागपुर,वारंगल, विजयवाड़ा,ने...