भागलपुर, अक्टूबर 12 -- जोगबनी। जोगबनी थाना क्षेत्र के दक्षिण महेश्वरी वार्ड संख्या 18 स्थित मुख्य मार्ग पर पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप रविवार की दोपहर ट्रैक्टर और सिटी रिक्शा की आमने-सामने भिड़ंत में एक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। वही मृतक की पहचान बौंसी रानीगंज के 50 वर्षीय प्रवीण गुप्ता रूप में हुई है। बताया जाता है कि प्रवीण गुप्ता अपनी पत्नी के साथ आंख का इलाज कराने नेपाल जा रहे थे, तभी जोगबनी मुख्य मार्ग पर हनुमान मंदिर के पास खड़ी अज्ञात ट्रैक्टर और सिटी रिक्शा में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में रिक्शा पर सवार चार सवारी घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए डायल 112 पुलिस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल भेजा। वहां चिकित्सकों ने प्रवीण गुप्ता की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें उच्च केंद्र रेफर कर दिया, जहां चिकित्सको...