अररिया, जून 10 -- जोगबनी, हि प्र सीमावर्ती जोगबनी शहर के अग्रसेन भवन में बुधवार से आठ दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। इसमें कथा व्यास श्री प्रेमदूत राजीव ठाकुर जी महाराज के द्वारा भगवत लीला का सुंदर बखान, सत्संग प्रवचन एवं हवन यज्ञ के साथ और भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सक्रिय रूप से लगे है। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है । इस मौके पर कलश यात्रा निकलेगी। कलश शोभायात्रा में जोगबनी, मीरगंज, बथनाहा, अमौना, सोनापुर, श्यामनगर, कोचगामा, पथरदेवा आदि क्षेत्र के श्रद्धालु पहुंचेंगे। इसके लिए कई दिनों से प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...