भागलपुर, मई 22 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। प्रखंड के तिरसकुंड पंचायत के स्थित प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला, मधुरा में गुरुवार को जैव विविधता दिवस मनाया गया। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने मानव शृंखला बनाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधान शिक्षक कुमार राजीव रंजन ने कहा कि यह दिवस संयुक्त राष्ट्र ने 29 दिसंबर 1993 ई. से शुरू किया गया है। लेकिन 2021 ई. के बाद यह दिवस हर वर्ष 22 मई से मनाया जाता है। कहा कि सभी जीव-जंतुओं के रहने से पर्यावरण का संतुलन बना रहता है, पृथ्वी पर समस्त जीवों का आश्रय स्थल धरती है। इसलिए हम सबों का कर्तव्य बनता है कि सभी जीवों का देखभाल व उनकी सुरक्षा करना चाहिए। इस अवसर पर वरीय शिक्षक रिंकू कुमार पासवान ने भी अपने विचार रखे। साथ ही साथ बच्चों ने मानव शृंखला बनाकर संकल्प लिया कि हम लोग पर्यावरण प्रदूषण के विपरी...