भागलपुर, दिसम्बर 4 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। देश को बाल विवाह मुक्त बनाने के लक्ष्य के साथ शुरू किए गए सौ दिवसीय राष्ट्रीय जागरूकता अभियान का सोमवार को शुभारंभ किया गया। दिल्ली में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित मुख्य कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के उदबोधन के साथ इसकी औपचारिक शुरुआत हुई। इसी कड़ी में जिले में जिला प्रशासन का सहयोग व जागरण कल्याण भारती के सौजन्य से नोबल एकेडमी विद्यालय परिसर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर अभियान की शुरुआत स्थानीय स्तर पर भी की गई। कार्यक्रम में जिला प्रशासन, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। जिले से जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ,आईसीडीएस व नोडल पदाधिकारी बाल विवाह मुक्त अभियान अररिया, कविता कुमारी, सीडीपीओ श्वेता कुमा...