अररिया, अक्टूबर 28 -- अररिया, संवाददाता अररिया जिले के सभी छह विधान सभा क्षेत्रों यथा 46-नरपतगंज, 47-रानीगंज, 48-फारबिसगंज, 49-अररिया, 50-जोकीहाट एवं 51-सिकटी में द्वितीय चरण में 11 नवंबर को मतदान होना है। इसी क्रम में चुनाव के सफल संचालन के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान कार्य में कार्यरत मतदान पदाधिकारियों/कर्मियों एवं अन्य (पुलिस कर्मी, ड्राईवर, वीडियोग्राफर हेल्पर आदि) का मतदान डाक मतपत्र के माध्यम से कराया जाना है। इस आलोक में सभी आवेदकों को द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान ससमय डाक मतपत्र उपलब्ध कराने एवं मतदान की व्यवस्था के लिए जिला स्तर पर चिह्नित प्रशिक्षण स्थल अररिया पब्लिक स्कूल अररिया को फैसिलिटेशन सेन्टर सह सुविधा केन्द्र के रूप में अधिग्रहित किया गया है। मतदान के लिए सभी छह विधान सभा के लिए छह काउन्टर एवं अधिवेशन भ...