भागलपुर, फरवरी 20 -- अररिया, वरीय संवाददाता। अररिया जिले के 643 विद्यालयों में ई शिक्षा कोष पोर्टल पर छात्र-छात्राओं का डाटा करेक्शन नहीं किया है। जबकि इसके लिए कई बार निर्देश दिए गए हैं। शीघ्र डाटा करेक्शन नहीं हो पाने वाले विद्यालयों के प्रधान के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए डीपीओ योजना लेखा ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है। डाटा करेक्शन न होने की स्थिति में ये सभी लाभुक योजना से वंचित हो सकते हैं। ऐसे बच्चों के डाटा को ई शिक्षा कोष पोर्टल पर अपडेट करना होगा। बैंक डिटेल और जन्मतिथि से जुड़ी जानकारी को अपडेट करना होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...