भागलपुर, मार्च 12 -- अररिया, वरीय संवाददाता जिले के लिए अच्छी व राहत की खबर ये है कि 33 विद्यालयों को 38 नए रसोइये मिले हैं। विद्यालय शिक्षा समिति द्वारा चयनित इन रसोइये को काम करने की भी अनुमति मिल गयी है। इससे पहले चयन करने के बाद विद्यालय शिक्षा समिति ने एमडीएम विभाग को अनुमोदन के लिए नाम भेजा था। अब कार्य करने की अनुमति के साथ ही एमडीएम बीआरपी को एमआईएस पोर्टल पर रसोइया का डिटेल प्रविष्ट करने और रसोइया को प्रशिक्षित करने आदेश भी दिया गया है। मामले की पुष्टि एमडीएम डीपीओ रोहित कुमार चौरसिया ने की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अररिया प्रखंड के 06 विद्यालयों को आठ रसोइये मिले हैं जबकि भरगामा प्रखंड के 06 विद्यालयों का सात रसोइये दिये गये हैं। इसी तरह फारबिसगंज के एक विद्यालय के लिए एक रसोइया, जोकीहाट के तीन विद्यालयों के लिए चार रसोइये, ...