भागलपुर, अगस्त 25 -- अररिया, वरीय संवाददाता सोमवार को समाहरणालय परिसर स्थित डीआरडीए सभा भवन में एमडीएम विभाग द्वारा की शुरू की जाने वाली सोशल ऑडिट को लेकर कॉडिनेशन मीटिंग हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक में एमडीएम अधिकारियों के अलावा सोशल आडिट टीम, चार प्रखंडों के एमडीएम बीआरपी व एमडीएम संचालित 39 स्कूलों के हेडमास्टर शामिल हुए। बैठक में मौजूद एमडीएम के जिला समन्वयक सरोज कुमार तिवारी ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में 27 अगस्त से जिले के चार प्रखंडों के 39 विद्यालयों का स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति में सोशल आडिट शुरू किया जा रहा है। इसकी तैयारी जरूरी थी। इसलिए बीआरपी व एचएम के साथ बैठक की गयी है। हेडमास्टरों को निर्देश दिया गया कि वे सोशल आडिट कराने जा रही टीम की पर्याप्त मदद करेंगे। एमडीएम से संबंधित आवश्यक कागजात उपलब्ध कराएंगे। जिले के ज...