भागलपुर, नवम्बर 21 -- अररिया, संवाददाता। राज्य के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के निर्देश के आलोक में दो और तीन दिसंबर को स्थानीय टाऊन हॉल में दो और तीन दिसंबर को जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन होगा। इसके तहत जिले के युवा कलाकारों और छात्र-छात्राओं को अपने कला व नवाचार प्रतिभा के प्रदर्शन का अवसर मिलेगा। दी गई जानकारी के मुताबिक युवा उत्सव में दो प्रमुख श्रेणियों, कल्चरल ट्रैक और इनोवेशन ट्रैक में गतिविधियां होंगी। कार्यक्रम में विद्यालयों, महाविद्यालयों और संस्थानों से जुड़े 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के सभी विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। प्रमुख प्रतियोगिताएं कल्चरल ट्रैक समूह लोकनृत्य (समय - 15 मिनट) समूह लोकगीत (समय - 07 मिनट) चित्रकला (समय - 90 मिनट, विषय - नशामुक्त युवा / स्वस्थ्य जीवनशैली, साइज - ए3 कहानी लेखन (शब्द सीमा - 1000 शब्द, समय ...