भागलपुर, सितम्बर 28 -- अररिया, वरीय संवाददाता जिला प्रशासन ने सोशल मीडिया के लिए गाइड लाइन जारी किया है। इस संबंध में जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय ने बिन्दुवार निर्देश जारी किया है। इसपर अमल नहीं करने और फंसने पर कार्रवाई की जा सकती है। जिला प्रशासन के हवाले से जिला जनसंपर्क पदाधिकरी ने बताया कि सोशल मीडिया पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता महत्वपूर्ण है। लेकिन ऐसा देखा जा रहा है कि सोशल मीडिया पर समाचार के नाम पर बने ग्रुप तथा अन्य नाम से बने ग्रुप पर कभी-कभी ऐसे समाचार या तथ्य भी प्रेषित हो रहे हैं, जिसकी सत्यता प्रमाणित नहीं है। कई तथ्य बिना पुष्टि के सीथे कट-कॉपी-पेस्ट/फारवर्ड किये जा रहे हैं। आगामी दशहरा, दीपावली, छठ पर्व एवं विधान सभा निर्वाचन के अवसर पर विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया यथा व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्वीटर आदि...