भागलपुर, अक्टूबर 15 -- अररिया, विधि संवाददाता। विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिले की 16 बच्चियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से बुधवार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । ये बच्चियां व युवती विधि, शिक्षा, खेल, कला, चिकित्सा, नृत्य आदि क्षेत्रों में प्रदर्शन कर सम्मानित हुई हैं। प्रशस्ति पत्र न्यायमंडल अररिया के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डीएलएसए प्रेसिडेंट गुंजन पाण्डेय के हाथों प्रदान किया गया। मौके पर जिला न्यायाधीश श्री पाण्डेय ने कहा कि आज महिलाएं हो या बच्चियां हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ती चल जा रही है, जो काबिले तारीफ है। सम्मान समारोह में उपस्थित सीजेएम अमरेन्द्र प्रसाद ने कहा कि महिलाओं/बच्चियों को प्रोत्साहित करने के साथ साथ उनकी हौंसला आफजाई की। एसीजेएम सह डीएलएसए ...