भागलपुर, दिसम्बर 3 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि केएन इंटर कॉलेज कुर्साकांटा व केएन डिग्री कॉलेज बखरी सहित विभिन्न स्कूलों में देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद जी की 141 वीं जयंती धूमधाम के साथ मनाई गयी। इस दौरान कॉलेज के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने डॉ राजेन्द्र प्रसाद के चित्र पर पुष्प अर्पित उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो अजय कुमार झा ने भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद के योगदान व आदर्शो की चर्चा करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने की अपील की। मौके पर प्रो अनिल झा, प्रो प्रदीप ठाकुर, प्रो राजलोक झा के अलावे विजय राम, गुलाब मंडल आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...