अररिया, दिसम्बर 9 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। इंद्रधनुष साहित्य परिषद के द्वारा मंगलवार को स्थानीय प्रोफेसर कॉलोनी स्थित पीडब्ल्यूडी के प्रांगण में हिंदी के दो महान साहित्यकार रघुवीर सहाय और बालकृष्ण शर्मा नवीन की जयंती एक साथ मनाई गई। सभा की अध्यक्षता बाल साहित्यकार हेमंत यादव ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि की तौर पर संवादिया के संपादक मांगन मिश्र मार्तंड और और विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त बीईओ प्रमोद कुमार झा उपस्थित थे। इस मौके पर सर्वप्रथम उपस्थित साहित्यकारों एवं साहित्यप्रेमियों के द्वारा दोनों महान साहित्यकारों के तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बालक राघव रत्न के द्वारा संस्कृत में मंगलाचरण से हुआ। तदुपरांत पूर्व प्राचार्य हरिशंकर झा,हरिनंदन मेहता,प्रमोद कुमार झा और हेमंत यादव ने रघुवीर सहाय के ब...