भागलपुर, फरवरी 21 -- फारबिसगंज। इंद्रधनुष साहित्य परिषद द्वारा 'वर दे वीणा वादिनी वर दे' सुप्रसिद्ध प्रार्थना के रचयिता महाकवि पंडित सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला' की जयंती शुक्रवार को स्थानीय पीडब्लूडी परिसर में समारोह पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ बाल साहित्यकार हेमंत यादव एवं संचालन मनीष राज ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त बीईओ प्रमोद कुमार झा थे। कार्यक्रम में उपस्थित साहित्यकारों व गणमान्य लोगों के द्वारा स्व.निराला की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पण के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ अरविंद ठाकुर द्वारा प्रस्तुत गीत 'वर दे वीणा वादिनी वर दे' प्रार्थना से किया गया। सभाध्यक्ष हेमंत यादव,हरिनंदन मेहता,हरिशंकर झा,प्रमोद कुमार झा, तथा बिनोद कुमार तिवारी ने बताया कि महाकवि निराला का जन्म बंगाल के महिषाकोल में 2...