भागलपुर, मई 29 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। इंद्रधनुष साहित्य परिषद द्वारा गुरुवार को स्थानीय प्रोफेसर कॉलोनी स्थित स्थित पीडब्ल्यूडी परिसर में साहित्यकार कन्हैया लाल मिश्र प्रभाकर की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई।इस मौके पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता बाल साहित्यकार हेमंत यादव एवं संचालन मनीष राज ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित साहित्यकारों और साहित्य प्रेमियों के द्वारा प्रभाकर की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व सैनिक सुनील कुमार झा के स्वागत गान और भक्ति गीत से हुआ। उसके बाद वक्ताओं ने कन्हैया लाल मिश्र प्रभाकर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। इस अवसर पर हरिशंकर झा, सुरेंद्र प्रसाद मंडल, अरविंद ठाकुर,दिवाकर कुमार,विनोद कुमार तिवारी और सभाध्यक्ष हेमंत यादव ने कहा कि प्रभाकर हिंदी के कथ...