भागलपुर, जून 11 -- जोकीहाट (एसं)। महलगांव थाना क्षेत्र के बागनगर पंचायत के वार्ड नम्बर पांच के एक 17 वर्षीय छात्र की मौत झारखंड के मदरसा मनव्वरा मांगो जमशेदपुर में मंगलवार को संदेहास्पद स्थिति में हो गई। मृतक किशोर मो इसराफिल बागनगर निवासी हसीर उद्दीन का पुत्र था। गांव से वह जमशेदपुर पढ़ने गया था। बुधवार को उनके पैतृक गांव शव आया तो कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। भारी सिसकियों के बीच शव को सुपूर्द ए खाक कर दिया गया। घटना के संबंध में मृतक के भाई मो हाशिम ने बताया कि इसराफिल को मल्हरिया गांव के एक मौलवी साहब ने डेढ़ माह पहले और कई बच्चों के साथ मदरसा में पढ़ाने ले गया था। बकरीद त्योहार के मौके पर मौलवी साहब घर चले आए। मंगलवार को मदरसा से युवक की मौत की खबर आई। मदरसा मंे युवक की हुई मौत को लेकर गांव में तरह-तरह चर्चा चल रही है।...