भागलपुर, जून 4 -- सहरसा, नगर संवाददाता। विकास भवन सभागार में बुधवार को पुलिसकर्मियों के लिए आवश्यक कानूनी बिंदुओं और जनता के साथ शिष्ट व्यवहार करने के बिंदुओं पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। बिहार पुलिस मुख्यालय विधि व्यवस्था प्रभाग पटना के निर्देश पर कानूनी बिंदुओं और जनता के साथ शिष्ट व्यवहार को लेकर कार्यशाला आयोजन का उद्देश्य पुलिस कर्मियों को नये कानूनी प्रावधानों और जनता के साथ शिष्ट व्यवहार के महत्व के बारे में जागरूक करना है।कार्यशाला का मुख्य उदेश्य पुलिस कर्मियों को नये कानून में किए गए आवश्यक कानूनी प्रावधानों के बारे में जानकारी प्रदान करना और उसका अच्छे से अनुपालन करना है। कार्यशाला से पुलिस की कार्यशैली में सुधार आने की उम्मीद है, जिससे जनता के साथ पुलिस के संबंधों में भी सुधार होगा।कोसी रेंज के डीआईजी मनोज कुमार के नेतृत्व ...