भागलपुर, अगस्त 27 -- पलासी (ए.सं)। मंगलवार की देर शाम पलासी पुलिस ने गुप्त सूचना पर डेहटी गांव के एक घर में छापेमारी कर तीन कार्टन में रखा 450 बोतल कोडीनयुक्त कफ सिरप बरामद किया। जबकि इस दौरान तस्कर मौके का फायदा उठाकर भाग निकलने में सफल रहा। इस मामले में अवर निरीक्षक रौशन कुमार सिंह के बयान पर पलासी थाना में नामजद केस दर्ज किया गया है। इस मामले डेहटी वार्ड 11 निवासी मोहम्मद महताब आलम को आरोपित किया गया है। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को गश्ती के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि डेहटी वार्ड नंबर 11 निवासह महताब आलम अपने घर कोडीनयुक्त कफ सिरप लाकर बेच रहा है। इस दौरान पुलिस डेहटी गांव पहुंची तो एक व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने के बावजूद भी वह भाग निकलने में सफल रहा। तलाशी के दौरान उनके घर म...