भागलपुर, अक्टूबर 12 -- अररिया, संवाददाता सोमवार को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा द्वितीय चरण के विधान सभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो जाएगा। साथ ही जिला अंतर्गत सभी छह विधान सभा क्षेत्रों के लिए नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। इसी के मद्देनजर रविवार को डीएम अनिल कुमार और एसपी अंजनी कुमार ने अररिया और फारबिसगंज में नामांकन केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने नामांकम केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने भीड़ भाड़ को नियंत्रित करने की तैयारी, बैरिकेडिंग, मूलभूत सुविधा, निर्वाची पदाधिकारी कक्ष सहित सभी तरह की तैयारियों का जायजा लिया। जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक नरपतगंज और फारबिसगंज विधान सभा के लिए नामांकन की ...