भागलपुर, जुलाई 28 -- जोकीहाट(ए.सं.)। चैन्नई से कमाकर घर लौट रहे 19 वर्षीय एक मजदूर युवक के पूर्णियां जीरोमाइल से लापता होने का मामला सामने आया है। लापता युवक बबलू महलगांव थाना क्षेत्र के महलगांव वार्ड सात सात निवासी छित्तन का बेटा है। हालांकि घटना 23 जुलाई की बताई जाती है। लेकिन इसकी लिखित सूचना पीड़ित मां साबो खातून द्वारा रविवार 27 जुलाई को अररिया थाना मे दी गयी है। आवेदन में बेटे की बरामदी की गुहार लगाई गयी है। साबो खातून ने बताया कि उनका बेटा बबलू चैन्नई में मजदूरी करता है। वह अपने दो साथियों के साथ घर वापस आ रहा था। इस बीच किशनगंज रेलवे स्टेशन से पूर्णिया जीरो माईल बस से आया। पूर्णियां जीरोमाईल पर वह बस से उतर गया। वहीं वह लापता है। खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामले को संजीदगी से देखने की बात कही है।

हिंदी...