भागलपुर, अक्टूबर 9 -- अररिया, संवाददाता। जिले में विधान सभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। डीएम अनिल कुमार खुद सभी व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेक्षकों की नियुक्ति भी की जाएगी। लिहाजा उनके आवासन की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए डीएम ने गुरुवार जिला अतिथि गृह पहुंचकर की जा रही व्यवस्था का जायजा लिया। बताया गया कि इस मौके पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए। इस मौके पर प्रेक्षक कोषांग के नोडल पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...