भागलपुर, नवम्बर 16 -- भरगामा, एक संवाददाता भरगामा थाना क्षेत्र स्थित महथावा बाजार के पश्चिम टोला में शुक्रवार की रात पटाखा छोड़कर चुनावी जीत का जश्न मना रहे युवकों को पड़ोसियों द्वारा घर में घुसकर मारपीट किये जाने मामले में भरगामा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार मो साहील पश्चिम टोला निवासी मो जाकिर के पुत्र है। भरगामा पुलिस ने रविवार को मो साहिल से आवश्यक पूछताछ के बाद अररिया भेज दिया है। यहां बता दें कि भरगामा थाना क्षेत्र के महथावा वार्ड संख्या सात में शुक्रवार की देर शाम पटाखा छोड़कर चुनावी जीत का जश्न मना रहे युवकों पड़ोसियों पिटाई कर दी। इससे दो युवक घायल हो गये। आस पास के लोगों ने दोनो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरगामा में इलाज कराया। घायल युवक प्रेम कुमार देव व सदानंद कुमार देव दरभंगा जिले के अलीनगर विस क्षेत...