भागलपुर, सितम्बर 10 -- रानीगंज। एक संवाददाता अगले एक दो महीने में बिहार विधानसभा का चुनाव होना है। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं से रूबरू हो रहे है। इधर बुधवार को राजद की रानीगंज प्रखंड इकाई की ओर से घघरी एवं नन्दनपुर पंचायत में चौपाल लगाकर जन संवाद सह कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने की। मौके पर राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा किए गए घोषणाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तय की गई। कार्यकर्ताओं ने विधानसभा में जीत सुनिश्चित करने के लिए घर-घर जाकर राजद के एजेंडे को लोगों तक पहुँचाने का निर्णय लिया। कार्यक्रम में युवा राजद के जिलाध्यक्ष बशीरुद्दीन, रानीगंज विधानसभा क...