भागलपुर, नवम्बर 2 -- अररिया। 28 से 31 अक्टूबर तक मनोहर पारिकर इंडोर स्टेडियम मडगांव गोवा में आयोजित 31वीं सब जूनियर एवं सीनियर प्रतियोगिता में अररिया जिला थांग-टा संघ के खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन रहा। जिले के खिलाड़ियों ने कुल आठ पदक जीते । इसमें 25 किलोग्राम में अर्पिता पाण्डेय ब्रॉन्ज, 29 किलोग्राम जियाना परवीन ब्रॉन्ज एवं 45 किलोग्राम में समर्थ आनंद ने भी ब्रॉन्ज मेडल जीता। ये तीनों खिलाड़ी पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय अररिया बिहार के हैं । सीनियर बालिका वर्ग में ज्योति कुमारी - 48 किलोग्राम में सिल्वर मेडल, प्रियंका कुमारी - 64 किलोग्राम में ब्रॉन्ज, इशिका कुमारी 68 किलोग्राम में ब्रॉन्ज जीता। बालक वर्ग में आदित पाण्डेय 50 किलोग्राम में ब्रॉन्ज मेडल तथा संतोष कुमार इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीते। इस तरह अररिया जिले को कुल आठ पदक मिले। अरर...