भागलपुर, जुलाई 10 -- अररिया, वरीय संवाददाता। गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष में गुरुवार को विश्व प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर में महाभोग लगाया गया। इस महाभोग में हजारों की संख्या में भक्तगण पहुंच कर मां काली के साथ-साथ नानू बाबा से भी आशीर्वाद प्राप्त किया। इसमें जिले के अलावा नेपाल व अन्य राज्य के भी भक्त शामिल थे। महाभोग से पूर्व मां खड्गेश्वरी महाकाली के साधक नानू बाबा ने अपने शिष्यों ने गुरु पूजन का आयोजन किया गया। इसमें सभी शिष्यों ने नानू बाबा का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। नानु बाबा के शिष्यों ने बताया कि मां खड्गेश्वरी महाकाली से गुरु नानू बाबा की जीवन लंबी जीवन आयु की कामना की गयी है। भक्तों ने बताया कि आज का दिन खास है। इसलिए गुरु का आशीर्वाद लेना अनिवार्य है। इसलिए हम लोग नानू बाबा से आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे हैं। गुरु ...