सुपौल, अगस्त 26 -- कुर्साकांटा, निज संवाददाता। कुर्साकांटा प्रखंड अंतर्गत डूमरिया पंचायत के सुंदरी वार्ड 11 हटिया स्थित एक पुरानी झोपड़ी में मंगलवार की सुबह 50 वर्षीय व्यक्ति का गले में फंदा लटका शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस को आशंका है कि इस व्यक्ति ने सोमवार रात ही गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर लिया है। मृतक की पहचान कुर्साकांटा वार्ड 10 निवासी स्व रामलाल सह के बेटे सुनील साह के रूप में हुई। इधर घटना की सूचना मिलते ही कुआड़ी पुलिस सदलबल घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली। इसके बाद एफएसएल की टीम भी घटना पहुंच कर शव को फंदे से उतरा। घटना की सूचना पर मृतक का परिजन भी पहुंचे। परिजनों ने बताया कि पांच साल पूर्व हुई एक हत्या मामले वह जेल गया था। उसे चार साल की सजा मिली थी। डेढ़ साल पहले ही वह घर लौटा था। इस बीच उनकी दुका...