भागलपुर, जनवरी 21 -- अररिया, संवाददाता। बालू-मिट्टी के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के विरूद्ध जिला खनन विभाग की छापेमारी जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को खान निरीक्षक ने अररिया अंचल अन्तर्गत कथित तौर पर अवैध पत्थर लदे एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। बताया गया कि जब्त ट्रैक्टर को बैरगाछी थाना में सुरक्षार्थ रखा गया है। संबंधित वाहन पर 1.23 लाख का दण्ड भी अधिरोपित किया गया है। जिला खनन पदाधिकारी के हवाले से बताया गया कि चालू वित्तीय वर्ष में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध अबतक 101 वाहन जब्त किए गए हैं। छह प्राथमिकी दर्ज और दण्ड से 142.77 लाख की वसूली की गयी है। खान निरीक्षक को निर्देश दिया गया है कि अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध प्राप्त शिकायत पर लगातार छापेमारी जारी रखें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...