भागलपुर, जून 12 -- बथनाहा। बथनाहा थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में खनन माफिया द्वारा अवैध मिट्टी व बालू खनन की शिकायत पर जिला खनन पदाधिकारी ने सघन छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान अवैध रूप से मिट्टी खनन कर ले जा रहे एक हाइवा डंपर को जब्त किया गया है। इसे भद्रेश्वर नहर के समीप जांच के दौरान पकड़ा गया। हाइवा को जब्त कर बथनाहा थाना के सुपुर्द किया गया । बता दें कि इस इलाकों में खनन गिरोह का जाल इस तह बिछा है लोकल प्रशासन भी कुछ नहीं कर पा रहे हैंं। मीरगंज, दिपौल,भवानीपुर,मीरगंज रेल पुल के पूर्वी भाग से खनन में संलिप्त लोग लगातार अवैध मिट्टी का खनन करते आ रहे थे। बथनाहा थानेदार नवीन कुमार ने बताया कि जिला खनन पदाधिकारी ने रंगे हाथों मिट्टी लदे वाहन को पकड़ कर बथनाहा पुलिस को सुपुर्द किया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...