भागलपुर, जून 20 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज के भाजपा विधायक विद्यासागर केशरी ने शुक्रवार को स्थानीय विधायक जनसंपर्क कार्यालय में क्षेत्र के लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए। इस दौरान लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं से विधायक श्री केशरी को अवगत कराते हुए उनके समाधान की मांग की। लोगों को सबसे ज्यादा समस्या बिजली आपूर्ति को लेकर थी। इसके अलावे जमीनी विवाद,बैंकिंग लेनदेन,आवास योजना, कृषि संबंधित कार्यों को लेकर लोगों ने अपनी-अपनी फरियाद रखी। इस पर विधायक से बारीकी से उनकी समस्याओं को सुना एवं संबंधित अधिकारियों को फोन लगाकर उनकी समस्याओं के समाधान करने की बात कही। इस मौके पर विधायक श्री केशरी ने कहा कि क्षेत्र का विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की अगुवाई में देश निरंतर आगे की ओर बढ़ रहा है। कहा कि हर भारतवासी ...