भागलपुर, जून 18 -- फारबिसगंज,एक संवाददाता। स्थानीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में संचालित केवाईपी केंद्र के एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम बैच एवं द्वितीय बैच के सफल प्रशिक्षित प्रशिक्षुओं के बीच प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के सात निश्चय योजना के तहत चल रहे कुशल युवा कार्यक्रम के उत्तीर्ण 14 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन आईटीआई के नोडल प्राचार्य सह केवाईपी कोऑर्डिनेटर राजीव कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम प्रभारी लर्निंग फेसिलेटर पूनम कुमारी ने कार्यक्रम का संचालन किया। प्राचार्य ने कहा कि केवाईपी केंद्र आकर एलएफ को आवेदन दे सकते है। आगे उन्होंने कहा कि आईटीआई जहां उन्हें छात्रों को तकनीकी रूप से कुशल...