अररिया, सितम्बर 2 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए बिहार राज्य जीविका निधि शाखा सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किए। कार्यक्रम के सीधा प्रसारण दिखाने के लिए प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभा भवन सहित 24 जगहों पर परदे लगाए गए थे। इस कार्यक्रम को देखने के लिए काफी संख्या में जीविका दीदी शामिल हुए थे। सभी जीविका दीदियों ने प्रधानमंत्री के संबोधन को ध्यान से सुना। बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि जीविका निधि सहकारी संघ बिहार की ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। वहीं बीपीएम जीविका राधेश्याम चौबे ने बताया कि सहकारी संस्था बिहार के ग्रामीण आजीविका कार्यक्रम जीविका से जुड़ी महिलाओं को सस्ती और सुलाभ वित्तीय सेवाएं प्रदान करने के लिए बनाई गई है। इसका संचालन पूरी...