भागलपुर, अगस्त 21 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा चलाए जा रहे राजस्व महा अभियान रैयतों के बीच जमाबंदी पंजी कर प्रतियां रैयतों के बीच वितरित की जा रही है। जमाबंदी पंजी 16 अगस्त से ही कर्मियों द्वारा रैयतों के बीच वितरित की जा रही है। सीओ आलोक कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कुल जमाबंदी की संख्या 86904 है। जबकि 73378 ऑनलाइन एंट्री है। इस प्रकार 13526 ऑनलाइन जमाबंदी नहीं है। सीओ ने बताया कि पिछले छह दिनों में करीब 21 हजार जमाबंदी पंजी रैयतों के बीच कर दिया गया है। इस अभियान के तहत गांव गांव जाकर राजस्व विभाग की टीमें लोगों को उनकी जमीन से जुड़ी जमाबंदी की प्रति के साथ साथ आवश्यक आवेदन प्रपत्र भी मौके पर उपलब्ध कराई जा रही है। इस राजस्व महा अभियान के दौरान जमीन के अभिलेखों की अशुद्धियां, बंटबारा नामांतरण,...