भागलपुर, मई 18 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि जिला विधिक सेवा प्राधिकार अररिया की ओर से रविवार को पंचायत सरकार भवन कुर्साकांटा में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। अधिवक्ता सीतेश कुमार वर्मा ने कहा कि समाज का कोई भी व्यक्ति साधन के अभाव में न्याय से वंचित नहीं रह सकता है। विधिक सेवा प्राधिकरण आपके कानूनी अधिकरों के संरक्षण के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। विधिक सेवा प्राधिकार नि:शुल्क कानूनी सहायता प्रदान करता है। आगामी 13 सितंबर को अपने सुलहनीय वादों का निष्पादन सुलह समझौते के आधार पर आवश्य करें। मौके पर अधिकार मित्र बुद्धन मंडल, सरपंच प्रतिनिधि गणेश मंडल, उप सरपंच मो वारिश आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...