भागलपुर, फरवरी 21 -- कुर्साकांटा। बिजली विभाग ने बकायेदारों से बिल वसूली अभियान तेज कर दिया है। पांच हजार से अधिक बकायेदार उपभोक्ताओं के नामों की सूची सार्वजनिक जगहों पर चिस्पा दी गयी है। नामों की सूची पंचायतों के विभिन्न चौक चौराहे के बिजली के खंभे में चिपकाया जा रहा है। खास बात यह है कि बकायेदारों की सूची में कई रसूखदार उपभोक्ताओं के नाम शामिल हैं। कुर्साकांटा पॉवर सब स्टेशन के कनीय विद्युत अभियंता अरविन्द कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 27 हजार 504 उपभोक्ता हैं। इनके पास करीब 16 करोड़ बांकी है। इनमें से पांच हजार रुपया से अधिक बकायेदार उपभोक्ताओं की संख्या 6822 हैं। इनके पास करीब 11 करोड़ रुपया बकाया है। पांच हजार रुपया से अधिक बकायेदारों की सूची सार्वजनिक की जा रही है। जगह-जगह पर सूची चिपकाया जा रहा है। अभी तक 525 से अधिक बका...