भागलपुर, जून 11 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा प्रखंड के लैलोखर गांव में उप स्वास्थ्य केन्द्र नहीं रहने से छोटे छोटे बीमारियों के लिए बच्चे, महिला सहित आम लोगों को ग्रामीण डॉक्टरों पर निर्भर रहना पड़ता है। इसके कारण रोगियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पूर्व जिला पार्षद अफाक आलम ने बताया कि गरैया में उप स्वास्थ्य केन्द्र नहीं रहने से बीमार पड़ने पर बच्चों, महिलाओं सहित आम लोगों का इलाज के लिए कुआड़ी, कुर्साकांटा या फिर अररिया पूर्णियां जाना पड़ता है। कभी कभी तो नेपाल के अस्पताल ले जाना पड़ता है। उन्होंने डीएम से लैलोखर में उप स्वास्थ्य केन्द्र बनाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...