लखीसराय, जून 19 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत महादलित टोला में चल रहे विकास शिविर को लेकर गुरुवार को बीडीओ नेहा कुमारी की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक हुई। इस दौरान बीडीओ ने विभिन्न टोले में आयोजित शिविर में मिले आवेदन यथा राशन कार्ड, श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, स्वयं सहायता भत्ता, सामाजिक सुरक्षा प्रधानमंत्री आवास के बारे में जानकारी ली एवं बचे आवेदनों का जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिए। बीडीओ ने कहा कि अंबेडकर सेवा अभियान का मुख्य उद्देश्य राज्य के अनुसूचति जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदायों के सर्वोंगीण विकास को सुनिश्चित करना है। मौके पर बीपीआरओ अमित मिश्र, एलएस सत्यम कंचन आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...