भागलपुर, अगस्त 28 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र में चोरी कर बिजली जलाने का मामला रुक नहीं रहा है। इस क्रम में बुधवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर कुर्साकांटा पंचायत के बरमत्ती वार्ड संख्या एक में छापेमारी कर टोकन लगाकर बिजली जला रहे दो लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। छापेमारी दल में कनीय विद्युत अभियंता अरविन्द कुमार, सुपरवाइजर युगल किशोर मंडल सहित विभागीय मिस्त्री शामिल थे। कनीय अभियंता ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की बरमत्ती गांव में बिजली उर्जा चोरी कर जला रहा है। सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई को लेकर उन दोनों के घरेलू परिसर पहुंचा तो देखा कि मुख्य एलटी लाइन में टोका फंसा कर दोनों विद्युत उर्जा चोरी कर रहा है। जबकि इन दोनों के यहां बकाया राशि जमा नहीं करने के कारण विद्युत विच्छेद कर दिया गया था।...