सुपौल, जुलाई 29 -- प्रखंड के सहवाजपुर पंचायत के यादव टोला की घटना फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज प्रखंड के सहवाजपुर पंचायत के यादव टोला निवासी सह कृषक सदानंद यादव, पिता स्व.जगन यादव के अवासीय परिसर से सोमवार की देर रात्रि अज्ञात चोरों ने एक भैंस को चुरा लिया। घटना की सूचना पर बथनाहा थाना के सब इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार सदल बल घटनास्थल पहुंच कर मामले की तहकीकात की। घटना के संबंध में पीड़ित किसान सदानंद यादव ने बताया कि वे देर रात वे अपनी भैंस को घर में बांध दिया था, करीब 12 बजे रात में खट-खट की आवाज़ होने से उनकी नींद खुल गई। देखा तो उनकी भैंस गायब है। रात में भी ग्रामीणों ने काफी खोजबीन की, मगर भैंस का कोई अता-पता नहीं चल पाया। वहीं सूचना पर स्थानीय ग्रामीण सोनू झा,सचिन कुमार गुड्डू, धर्मवीर यादव,राजेंद्र राय, विद्यानंद यादव,मंटू यादव, अ...